Bigg Boss के घर में आया Isha का Boyfriend, Samarth Jurel कि Abhishek से हुई Fight

शनिवार के दिन जब बिग बॉस का वीकेंड के वार का एपिसोड हुआ, इस एपीसोड में सब को हैरान कर दिया, Salman Khan ने पहले Abhishek और Isha को एक Special Room मैं बुलाया गया, उस Room को Cinema घर की तरह डिजाइन किया गया था, और दोनों के बैठने के लिए दो Chair’s लगी हुई थी, बिग बॉस ने उन्हें बुलाया और Chair’s पर बैठने की आज्ञा दी, Abhishek और Isha Chair’s पर बैठ गए, Bigg Boss उनकी खट्टी मीठी यादों की एक वीडियो बनाकर मूवी की तरह दिखाइए, दोनों उसे वीडियो को देखकर बहुत ही खुश हुए और बहुत ही इमोशनल भी हुए, जैसे कि हमें मालूम है कि अभिषेक एक इमोशनल इंसान है, वो यादों को देखकर काफी ज्यादा इमोशनल हो गया, उसके बाद बिग बॉस ने कहानी में Twists कर दिया, पहले बिग बॉस ने Isha उसके करंट रिलेशनशिप स्टेटस के बारे में पूछा, Isha ईशा ने बताया कि वो इस समय सिंगल है, तभी बिग बॉस ने के करंट बॉयफ्रेंड Samarth Jurel कौन दोनों के सामने पेश कर दिया, ईशा उसे देखकर बहुत ही हैरान और परेशान हो गई, ईशा ने उसे अपना बॉयफ्रेंड करने से इनकार कर दिया जब उसने समरथ को अपना बॉयफ्रेंड करने से इनकार कर दिया तो समरथ को भी इस बात पर गुस्सा आ गया घर में जाने के बाद दोनों आपस में लड़ने लगे, इन दोनों की लड़ाई के बीच में अभिषेक भी आ गया, बाकी की तो हमें आगे शो को देखकर पता चलेगा कि ईशा सच बोल रही है या झूठ बोल रही है।

Abhishek Kumar, Isha Malviya, Samarth Jurel

क्या Samarth Jurel वाइल्ड कार्ड एंट्री है ?

कुछ लोगों को अभी भी डाउट है कि समर्थ एक दो दिन के लिए ही घर में आया है लेकिन यह बात बिल्कुल झूठ है, Samarth वाइल्ड कार्ड एंट्री के तौर पर शो में आया है जब तक उसे ऑडियंस की Vote’s कम नहीं मिलती तब तक वह शो में ही रहेगा उसकी गेम भी बाकी सदस्यों की तरह ही होगी।

क्या Samarth, Isha का सच में बॉयफ्रेंड है ?

अगर हम अपना पॉइंट ऑफ़ व्यू बताइए तो हमें लग रहा है कि समर्थ ईशा का सच में बॉयफ्रेंड है क्योंकि बिग बॉस बिना किसी जांच पड़ताल के किसी भी सदस्य को के अंदर नहीं भेज सकते, बिग बॉस ने पूरी तरह से समर्थ की जांच की होगी के सच बोल रहा है जो झूठ बोल रहा है जब बिग बॉस को लगा होगा के वह सच बोल रहा है तभी उसे घर में भेजा गया होगा, हमें भी यही लगता है कि वह सच में ईशा का बॉयफ्रेंड है अब यह देखना होगा कि ईशा इस ए सच को कब स्वीकार करती है ।

क्या Isha ने Abhishek के साथ धोखा किया है ?

किस बात के बारे में हम यह कह सकते हैं कि यह बात सच है कि ईशा ने अभिषेक के साथ धोखा किया है, अगर उसका कोई बॉयफ्रेंड है तो उसे पहले अभिषेक को बता देना चाहिए था राजू अपनी फिलिंग्स को कंट्रोल कर सके लेकिन ईशा ने गेम में बने रहने के लिए अभिषेक सिंगल बताया ताज गेम में अभिषेक उसकी पल पल सहायता कर सके, हमें तो ऐसा लग रहा है कि ईशा अभिषेक को मूर्ख बना रही है, वह जितनी बोली दिख रही है वैसी बिल्कुल नहीं है, उसके भोलेपन की वजह से ही अभिषेक उसकी बातों में आ जाता है।

क्या Abhishek, Isha से प्रेम करता है ?

यह बात बिल्कुल सच है कि अभिषेक दिल में ईशा के लिए सच्ची भावना है, यह हमने शो में एक बार देख लिया है जब भी कोई ईशा के बारे में गलत बोलता है तो अभिषेक से वह बिल्कुल बर्दाश्त नहीं होता, जिससे हमें यह पता चलता है कि अभिषेक अपने प्यार का इजहार करें चाहे ना करें पर उसके दिल में ईशा के लिए सच्ची मोहब्बत की फिलिंग्स है।

Abhishek Kumar, Isha Malviya, Samarth Jurel

Leave a comment