दोस्तों जे बात हम सभी जानते है के Samsung की S Series पहले दिन से ही premium रही है, Samsung की कोशिश होती है के वो Samsung को चाहने वाले के लिए नए Features वाला Phone दुनिया के सामने लाता रहे, Samsung S23 Ultra की features ने दुनिया को हिलाकर रख दिया था, यह Phone 100 x कैमरा zoom के कारण सभ से ज्यादा famous हुआ था, इसी तरह Samsung S24 Ultra वी दुनिया को हिला देने वाली features लेके या रहा है, यह phone पुराने S23 ultra से ज्यादा powerful होगा, इस mobile की सबसे बेहतरीन बात यह है के यह मोबाईल ज्यादा Storage के साथ आएगा ओर यह वी माना जा रहा हैं के Samsung S24 Ultra की speed वी Samsung s23 ultra से 10 x ज्यादा होगी, जिस के कारण हम S24 Ultra मे सभी तरह की Games Smoothly चला सकेगे, यह phone वी 100 x Zoom के साथ आएगा, यह Mobile Best Battery साथ आएगा, जिसका backup heavy Tasking के साथ वी 12 से 15 घंटे तक होगा, S24 Ultra January 2024 जा February 2024 मे release होगा,
Samsung की S Series Mobiles अपनी Flagship की वजह से सबसे ज्यादा famous है, Samsung S24 Ultra की सबसे बेहतरीन बात यह होगी के यह Mobile Photography मे तों S23 Ultra की तरह King होने के साथ साथ Video मे वी King होगा, माना जा रहा है के S23 ultra की Video IPhone से वी ज्यादा बेहतरीन होगी, इसकी Display का Size 6.8 inches होगा, ओर display ka Resolution WQHD+ होगा, ओर इसका Refresh Rate 120Hz होगा, S24 ultra ki brightness 2500 Nits होगी, Mobile की Protection के लिए Corning Glass Victus 2 की होगी, इसकी Display मे HDR10+ का Support देखने को मिलेगा, इसकी Color Depth 8 -Bite की होगी।
जैसे हमे मालूम है के Samsung की UI Android Mobiles मे सबसे बड़िया मानी जाती है, जैसे के हमे मालूम है के Samsung S23 Ultra One UI 5 पे काम करता है, ओर S24 Ultra उससे वी एक कदम आगे होगा, S24 Ultra मे Samsung की One UI 6 पे काम करेगा, ओर यह Android 14 पे काम करेगा, ओर इसमें 4 साल तक operating system Update मिलएगे, 5 साल तक Security Update मिलएगे, अगर हम Performance की बात करे तों S23 Ultra मे हमे Snapdragon 8 Gen 3 Processor मिलेगा, CPU – Octa core मिलेगा ओर GPU Adreno 750, AnTuTu Score – 1888000 होगा, Samsung S24 Ultra मे हमे Storage Variants 8GB + 256 GB, 12GB + 256 Gb, 12GB + 512GB, 12GB + 1TB, 16GB +2TB देखने को मिलेगा, RAM TYPE LPDDR5X and STORAGE TYPE UFS 4.0 देखने को मिलेगा, Sim card Slot नहीं देखने को मिलेगा, S24 मे हमे 4 Camera’s देखने को मिलएगे, Main camera 200 MP, Periscope Camera 10 MP, Telephoto Camera 10MP, Ultra wide camera 12MP का देखने को मिलेगा, Samsung S24 Ultra मे से 8K Video Recording हम, 30fps तक कर सकेगे, S24 ultra के Camera मे हमे OIS का Support देखने को मिलेगा, जिससे से video recording बोहट ही Smooth होगी, इसका front camera 12MP का होगा, जिसमे हम 4k 60fps तक video recording कर सकेगे, ओर यह 45W की Fast Charging को support करेगा, ओर इसके साथ इसमे 15W की Wireless Charging को वी Support करेगा, अगर हम connectivity की बात करे तों S 24 ultra मे हमे Network 5G 17 bands देखने को मिलेगा, इसमे हमे latest Technology का WiFi 7 देखने को मिलेगा, Bluetooth 5.3 देखने को मिलेगा, S 24 ultra मे पहला की तरह Type -C 3.2 देखने को मिलेगी, इसमे हमे headphone Jack नहीं होगा, इसमे stereo Speakers देखने को मिलएगे, जिससे आवाज Leftt or Right दोनों Channels मे HQ Sound सुनने को मेलेगी
दोस्त हमे उमीद है के हमारी दिई गए information आपको अछि लगी होगी, अगर आपका का budget 1 लाख से ज्यादा है ओर आप कोई Android flagship mobile की तलाश मे है तों Samsung की S Series आपके लिए सबसे बेहतर होगी, अगर आपको अभी Mobile खरीदना है तों आपके लिए Samsung S23 Ultra best Choice होगा, अगर आप January 2024 तक wait कर सकते है तों हमारी advice है के आप Samsung S24 Ultra ही ले, वो आपके लिए सबसे best Options बन सकता है।