दोस्तो आज हमने देखा कि बिग बॉस के घर में अंकित और मनारा की बहुत जबरदस्त फाइट हुई, पिछले दिन हुए कार्य की वजह से दोनों एक दूसरे से नाराज थी, आज की फाइट अंकिता शुरू की, अंकित मनारा पर चिलाने लगी, एक दिन पहले जब मनारा रो रही थी तो उसके मुंह से एक बात निकल गई थी उसने बोला था कि मैं ऐसे कैरक्टरलेस लड़कियों के बीच में नहीं रह सकती अंकिता नेआज वही बात का मुद्दा बना लिया, और अंकिता ने खानजादी से कहा मनारा कल तुम्हें कैरक्टरलेस बोल रही थी, अंकित की यह बात सुनकर खानजादी मानना पर चढ़ गई, फिर दोनों के बीच में खूब लड़ाई हुई।
अभिषेक और खानजादी की लड़ाई हुई ?
खानजादी अभिषेक को बोलेंगे कल तुम ईशा के लिए रो रहे थे, तुम अभी तक पुराने ख्यालों से बाहर नहीं आए हो अभिषेक बोलता है तुम क्या चाहती हो मैं तुम्हारे लिए रोना शुरू करना पड़ेगा ? अभिषेक, खानजादी कहता है कि आजकल तुम मुनव्वर के अपने बोहत नजदीक ला रही हो, खानजादी अभिषेक से कहती है कि मैं ईशा जैसी लड़की नहीं हूं, आंखों में देखकर डांस कर भी लिया तो क्या हो गया, में डांस करती हुई मुनव्वर को नहीं मनारा को देख रही थी। फिर दोनों के बीच में सब कुछ सही हो जाता है और खानजादी बड़े प्यार से अभिषेक के मुंह पर गुलाली लगाती है।