Bigg Boss ने करवाया TV v/s OTT का कार्य

Bigg Boss ने यह कार्य वीकली राशन के लिए करवाया, इस कार्य को जज करने की भूमिका मकान नंबर 2 के पास होगी, जिसमे TV वाले चेहरे भी शामिल है और OTT वाले भी, इस कार्य को बिग बॉस ने तीन बागों में डिवाइड किया, राउंड 1 में Ankita V/S Sunny होंगे, राउंड 2 में Aishwarya V/S Arun, और राउंड 3 होगा Isha V/S Anurag,

सबसे पहले राउंड में अंकिता और सनी ने अपने मन की पूरी बड़ास निकाली, बिग बॉस ने कहा कि अंकिता घर से संबंधित बातें ही करेगी, और सनी और बातों को ट्रोल करेंगे, जब तक बिग बॉस का अगला गंग नहीं बसता तब तक यह कार्य जारी रहे गा, और लास्ट में मकान नंबर 2 का फैसला आखिरी होगा, दोनों में से जिसका प्रदर्शन अच्छा लगता है बॉस्को’एस कार्य का विजेता घोषित करेंगे, जो भी इस कार्य को जीतेगा उसके लिए वीकली राशन से बड़ा स्टोर रूम खुल जाएगा, और आप उसे सारे राशन को एकठा कर कर गार्डन में रखे ठेलों में रखकर उन्हें बाटेंगे, किसको कितना राशन देना है यह पूरी तरह से राउंड के विजेता के हाथ में होगा।

Bigg Boss ने करवाया TV vs OTT का कार्य

पहले राउंड में अंकिता विजेता रही,अंकित इतना बोली के सनी की तो बोलती बंद हो गई, और वह पवित्र रिश्ता पवित्र रिश्ता करता रह गया, और दूसरी बात यह भूल गया के गेम्स के पति के हाथ में है उसकी अपनी कोई गेम नहीं है, अंकित ने बहुत से Points रखें, दिल की वजह से ही अंकित इस राउंड को जीत पाई, उसके बाद अंकित के लिए स्टोर रूम खोला गया, उसके बाद अंकित ने सभी मकानों को राशन बांटा।

उसके बाद राउंड नंबर 2 स्टार्ट हुआ, जिसमें ऐश्वर्या नेअपने विचार दर्शकों के सामने रखें, और अरुण ने उसका ट्रोल किया, एयरोनॉटिकल करते हुए बोल के इन दोनों पति पत्नी की कोई भी गेम नहीं है यह दोनों बस बाबू बाबू करते रहते हैं, और बोला के तुम पापा की परी कह कर उड़ती रहती हो, हम परियों के पैर काटकर उन्हें पर बना देते हैं, ऐश्वर्या को इस बात का बहुत गुस्सा लगा, उसने आज तक किसी की नहीं सुनी, मैं तुम्हारी तरह बिन बातों के मुद्दे नहीं बनाती, और बोली मैं हर एक रिश्ता निभाती हूं, अरुण बोल के खेल नहीं है जहां परिवार करने की कोई जरूरत नहीं है, राउंड 2 का विजेता अरुण रहा, उसने स्टोर रूम से सारा राशन लेकर अपने हिसाब से मकानो में बांटा।

Bigg Boss ने करवाया TV vs OTT का कार्य

नील ऐश्वर्या यह बात कर रहे थे कि उन्होंने यह डिसीजन अनफेयर लिया है, क्योंकि जजों मे मुनव्वर शामिल है, तभी बिग बॉस बोले के मुनव्वर हमें यह फ़ील क्यों आ रहा है के अंगूर खट्टे हैं, तभी मुनव्वर बोला के मैं समझ गया बिग बॉस अब क्या कहना चाहते हैं,

उसके बाद राउंड 3 स्टार्ट हुआ, इस राउंड में ईशा नेअपने विचार रखे और अनुराग ने उसका ट्रोल किया, अनुराग ने बोला कि शिक्षा जब गेम में आई थी तो वह ईशा थी, लेकिन अब वह अंकिता 2.0 बन गई है, ईशा ने आज तक घर में कोई भी रिस्पांसिबिलिटी नहीं उठाई है सिर्फ अंकित की बाल्टीय उठाई है, और बोला के उसको उसका स्टैंड लेने के लिए पहले हफ्ते अभिषेक की जरूरत पड़ी, दूसरे हफ्ते उसका बॉयफ्रेंड बाहर से आ गया, और तीसरे हफ्ते मालूम नहीं और कौन से घर में आ जाएगा, उसके अपने भी पीठ पीछे उसका मजाक बनाते हैं, ईशानी बिग बॉस के घर में आकर कोई भी अचीवमेंट हासिल नहीं करी है, अनुराग ने ईशा को तो बोलने का मोका ही नहीं दिया, और अनुराग लास्ट में बोला के ईशा को इस घर में Opportunity मिली है के वो अपने X boyfriend और Current Boyfriend मे से एक को चुने। राउंड 3 का विजेता अनुराग (Rider) रहा, उसके बाद समर्थ और अनुराग के बीच में लड़ाई हो गई, Samarth तुम किसी लड़की के कैरेक्टर पर कैसे जा सकते हो, तुम्हें सिर्फ वही बोलना चाहिए था जो इस शो में है, अनुराग समर्थ से बोल के तुमने जो उखाड़ना है उखाड़ लो मैं तो ऐसे ही करूंगा, उसके बाद अनुराग ने स्टोर रूम में से राशन लिया, और अपने हिसाब से सभी मकानों मे बांटा।

Bigg Boss ने करवाया TV vs OTT का कार्य

कार्य पूरा होने के बाद बिग बॉस ने अभिषेक से कहा के मकान नंबर एक के ठेले में जो भी राशन है, वो अभ अभिषेक के लिए वी होगा, अभिषेक जयशंकर बहुत ही खुश हुआ, और bigg Boss ने कहा कि इसके बदले आपको भी मेरी एक इच्छा पूरी करनी होगी, इसके बदले सभी मकानों में जो भी राशन है, सभी राशन को स्टोर रूम में रख दिया जाएगा, और सभी राशन को स्टोर रूम में रख दिया जाता है

उसके बाद मनारा रोते हुए दिखाई देती है, वह बोलती है कि उसका इस घर में मन नहीं लग रहा उसे अपनी मम्मी से बात करनी है, प्लीज मुझे कन्फेशन रूम में बुलाया जाए, मैं इस घर में अब और नहीं रह सकती, उसे रोते हुए अंकिता देख लेती है, अंकिता उससे पूछती है कि क्या हुआ ? तों मनारा उसे बताती है कि मेरा घर जाने का मन कर रहा है, अंकिता उसे अपनी आगोश में लेकर बड़े ही प्यार से समंझाती है के घर से बाहर जाने की बातें मत करो, मनारा अंकिता को बोलती है कि मैं ऐसी कैरक्टरलेस लड़कियों के साथ नहीं रह सकती, अंकिता उसे कहती है कि तुम ऐसा मत बोलो, जहा कोई भी कैरक्टरलेस नहीं है। उसके बाद मुनव्वर भी जहां पर पहुंच जाता है, अंकिता उसे बताती है कि यह अभी बहुत रो रही थी, मनारा बोलती है कि मुझे कोई सिंपैथी की जरूरत नहीं है, मेरा सबसे विश्वास उठ चुका है, मुझे अपनी फैमिली की बहुत याद आ रही है, उसके बाद मुनव्वर उसे समझाता है, और वह दोनों हग कर कर फिर से दोस्त बन जाते हैं,

उसके बाद अभिषेक और ऐश्वर्या की लड़ाई हो जाती है, अभिषेक कहता है कि मुझे ऐसा लगता है ऐश्वर्या इस घर में ज्यादा काम नहीं करती, जितना बाकी लोग करते हैं, तभी ऐश्वर्या अभिषेक पर चढ़ जाती है उसे कहती हैं कि तुम्हें किस हिसाब से लग रहा है कि मैं कम काम करती हूं, तभी नील वी दोनों के झगड़े में शामिल हो जाता है, दोनों में बहुत बहस होती है, और ऐश्वर्या अभिषेक से बोलती है तुम कितना काम करते हो घर में तुमसे तो मैं ज्यादा ही काम करती हूं, अभिषेक ऐश्वर्या को कहता है तुम्हारा दिमाग ठीक है ऐश्वर्या अभिषेक को कहते हैं तुम्हारा तो दिमाग है ही नहीं, और अभिषेक बोलता है कि तुम दोनों टट्टू मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकते, उसके जवाब में कहता है क्या तुम टट्टू हो ठीक है ज्यादा मत बोलो, बेटा तुम ज्यादा बकवास मत करो, अभिषेक नील को बोलता है कि मैं तुम्हारा बेटा नहीं मैं तुम्हारा बाप हूं, कुछ समय बाद दोनों की लड़ाई शांत हो गई और नील अभिषेक से कहता है कि मेरा तुमसे लड़ने का कोई भी प्ले नहीं था, मेरा आपसे लड़ने का कोई भी प्लान नहीं था मुझे ऐश्वर्या की बात पर गुस्सा आया था,

उसके बाद अभिषेक और खानजादी की कन्वर्सेशन हमारे सामने आती है, जिसमें खानजादी कहती है कि मैं ने ईशा से पूछा था कि तुम बाहरी जिंदगी में भी इतने aggressive हो तों ईशा ने मुझे बताया कि, यह बाहरी जिंदगी में भी ऐसा ही है, खानजादी अभिषेक से कहती है कि हम दोनों एक दूसरे के टाइप के नहीं है, मुझे सब कुछ दिख रहा है, अभिषेक बोलता है कि अब क्या करें,खानजादी कहती है मुझे क्या मालूम।

हमें बिग बॉस के यह एपिसोड में कुछ खट्टी मीठी यादों कुछ कंटेस्टेंट की लड़ाई, कुछ कंटेस्टेंट का प्यार हमें देखने को मिला, एसके साथ ही यह एपिसोड खत्म होता है, बाकी हम आने वाले एपिसोड में देखेंगे की कोन किसका दोस्त बनता है और किसकी किस से दुश्मनी होती है,।

Leave a comment