बिग बॉस के घर में नील औरअंकिता की हुई लड़ाई, बाद में जो लड़ाई ऐश्वर्या और विक्की में भी हो गई

दोस्तों आज हम आपको नी के घर में नील औरअंकिता की हुई लड़ाई, बाल,अंकिता , ऐश्वर्या, विक्की की लड़ाई के बारे में बताएंगे, अभिषेक और अरुण की लड़ाई अभी शांत नहीं हुई थी के Bigg Boss के घर मे एक और बड़ी लड़ाई शुरू हो गई, जैसे कि हमने पिछले हफ्ते के Episods में देखा के नील अंकिता से लड़ाई के बहाने ढूंढ रहा था, जैसा नील है वैसे ही उसकी पत्नी है वह भी लड़ाई का कोई भी अवसर नहीं जाने देती, हम सबको मालूम है कि ऐश्वर्या विक्की से बहुत ही नफरत करती है, क्योंकि उन्हें मालूम है कि विक्की गेम में एक Strong खिलाड़ी है, बिग बॉस के घर में जिसके गेम सबसे अच्छी है सदस्य का नाम विक्की है उसके पास ऐसा टैलेंट है जिसकी वजह से वह सभी घर वालों को हिप्नोटाइज कर कर अपने पीछे लगा लेता है, विक्की के ऐसी सुबह के कारण दुश्मन भी बन चुके हैं, जिसमे नील ऐश्वर्या सना का नाम शामिल है।

बिग बॉस के घर में नील औरअंकिता की हुई लड़ाई, बाद में जो लड़ाई ऐश्वर्या और विक्की में भी हो गई

नील और अंकिता की लड़ाई का मुख्य कारण क्या था ?

नीलू और अंकित की लड़ाई का मुख्य कारण नॉमिनेट की प्रक्रिया थी दोनों ने एक दूसरे को नॉमिनेट किया जिसके कारण जब वह नॉमिनेट रूम से बाहर आए तो तभी उन दोनों की लड़ाई शुरू हो गई, की लड़ाई में विक्की और ऐश्वर्या भी आ गए फिर लड़ाई चारों के बीच में हो गई, चारों ने घर पर बहुत बवाल किया, बाकी सभी घर वालों ने उनकी लड़ाई का तमाशा देखा, किसी ने भी चारों की लड़ाई को शांत करवाने की कोशिश नहीं की जिसके कारण यारों की लड़ाई और भी बढ़ती गई, इस लड़ाई के दौरान ऐश्वर्या ने चुड़ैल बोल दिया जिसे लड़ाई और भी बढ़ गई जब ऐश्वर्या ने विक्की को बहुत गुस्सा आया विक्की ऐश्वर्या को बोलने लगा, कवि नील बोलने लगा के तुम मेरी वाइफ से कैसे बात कर रहे हो और विक्की और नील आपस में लड़ने लगे दोनों के पीछे दोनों की घरवाली अभी लड़ रही थी, चारों ने मिलकर घर में बहुत हंगामा किया भक्ति हम आने वाले दिनों में देखेंगे कि दोनों की लड़ाई ऐसे ही रहती है, जा चारों फिर से दोस्त बन सकेंगे, बाकी तो हमें आने वाले हफ्ते में पता चलेगा।

बिग बॉस के घर में नील औरअंकिता की हुई लड़ाई, बाद में जो लड़ाई ऐश्वर्या और विक्की में भी हो गई

क्या की लड़ाई टीआर पी के लिए एक ड्रामा था ?

यह लड़ाई टीआरपी के लिए कोई भी ड्रामा नहीं था यह लड़ाई बिल्कुल रियल थी, इस लड़ाई का सच यह है कि यह चारों पहले से ही एक दूसरे के प्रति मन में कुछ बातें लेकर बैठे थे, यह बातों को इन्होंने नॉमिनेट की प्रक्रिया में लोगों के सामने लाया, और अपने मन की पूरी तरह से बड़ास निकाली, इन चारों की लड़ाई ने पूरे घर को हिला कर रख दिया क्योंकि घर में यही दोनों कपल है, बिग बॉस ने सोचा था कि इन दोनों कपल को एक कमरे में रख देते हैं ता जो यह मिलकर गेम को खेल सके, लेकिन यह दोनों कपल तू एक दूसरे की जान लेने तक आ गई, यह दोनों कपल तो एक दूसरे के कट्टर दुश्मन बन गए, बाकी हमें आने वाले दिनों में पता चलेगा कि बिग बॉस के गेम अब क्या मोड़ लेती है, किसके किस दुश्मनी होती है और किस की किस से दोस्ती होती है, जैविक कोशिका गर्मी एक अजूबे की तरह है जिसमें आज कोई दुश्मन होता है तो कल वह दोस्त बन जाता है और जो आज दोस्त है दुश्मन बन जाते हैं इसीलिए शिशु को बिग बॉस कहा जाता है।

क्या दोनों कपल आने वाले दिनों में दोस्त बन सकेंगे ?

इसके बारे में अभी कोई भी स्टेटमेंट नहीं दी जा सकती, यह तो हमें आने वाले दिनों में ही पता चलेगा, के आगे एनका रिश्ता क्या मोड़ लेता है, हमें तो ऐसे लग रहा है कि अगर यह दोनों कपल दोस्त बन भी गए तो हिरण के बीच में कोई ना कोई लड़ाई पक्का होगी, क्योंकि हमने यह देखा है कि ऐश्वर्या बिना मतलब की लड़ाई ढूंढती रहती है, इस बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता की ऐश्वर्या गेम में बने रहने के लिए नाटक कर रही है या सच में उसका नेचर ऐसा है, वह तो अपने पति की भी बिल्कुल इज्जत नहीं करती, जब नील उसे समझाना है तो वह उसकी बात भी नहीं समझती इसलिए हमें लगता है कि आने वाले दिनों में अगर चारों दोस्त बन भी गए तो ऐश्वर्या फिर किसी न किसी बात पर विक्की से जरूर लड़ेगी।

बिग बॉस के घर में नील औरअंकिता की हुई लड़ाई, बाद में जो लड़ाई ऐश्वर्या और विक्की में भी हो गई

घरों को तीनों घरों को एक साथ करेगा ?

न्यूज़ हमारे सामने आई है के बिग बॉस इस हफ्ते जो अगले हफ़्ते तीनों घरों को तोड़कर एक ही घर बना देगा घरों को तोड़ने का मतलब है कि कंटेस्टेंट अपनी अपनी गेम दिखाएंगे, उन्हें अपने घर के लिए सोचना नहीं पड़ेगा, इसीलिए भी दोस्त ने ऐसा कार्य करवाया जिसमे घर वाले अपने घर वालों से ही लड़ पड़े, हमें यह लग रहा है कि आने वाले दिनों में जा अगले हफ्ते बिग बॉस घरों को खत्म कर देगा।

क्या बिग बॉस के तीन करो से एक घर बेहतर होगा ?

यह बात तो बिल्कुल सच है कि तीन घरों से एक घर बेहतर होगा, जिसमें सभी अपने चाहने वालों के साथ रह सकेगा किसी भी कंटेस्टेंट पर कोई भी बंधन नहीं होगा वह जिस मर्जी अपना दोस्त बनाकर उसके साथ गेम प्लेन कर सकता है, इसका सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि कुछ लोग जो अपने घर में रहकर बाते करते रहते हैं, बॉबी लोगों के सामने आएंगे, अरुण और तहलका इसकी एक मुख्य उदाहरण है, वह दोनों अपने कमरे में बैठकर चुगलियां करते रहते हैं और सामने भीगी बिली बन जाते हैं।

Leave a comment