Android 14 की होश उड़ा देने वाली Features यह है AI का बाप

दोस्तों जैसे कि हमें मालूम है कि गूगल अपना न्यू एंड्राइड 14 लेकर आ गया है एंड्रॉयड 14 सबसे पहले हमें गूगल के फोंस में देखने को मिलेगा एंड्रॉयड 14 अपने साथ बहुत सारी नई फीचर्स को लेकर आया है इसको इस तरह से डिजाइन किया गया है कि यह देखने में बहुत सुंदर लगता है इस न्यू एंड्राइड में सिक्योरिटी का पूरा ध्यान रखा गया है, पहले वाले एंड्राइड सिस्टम के मुकाबले न्यू एंड्राइड की सिक्योरिटी बहुत बढ़िया है इसकी सिक्योरिटी एक लेवल ज्यादा है, इसमें हम मोबाइल की लॉक स्क्रीन को कई तरीकों से कस्टमाइज कर सकते हैं,

आप यही का इस्तेमाल कर कर अपनी मनपसंद इमेज बना सकते हैं जिसे हम आसानी से वॉलपेपर पर लगा सकते हैं दोस्तों एंड्रॉयड 14 में सबसे ज्यादा टेक्नोलॉजी को शामिल किया गया है AI टेक्नोलॉजी आज के समय में हर व्यक्ति के काम को आसान करने में बहुत योगदान दे रही है इसलिए अब सभी कंपनियां अपने ऑपरेटिंग सिस्टम में AI टेक्नोलॉजी का सबसे ज्यादा इस्तेमाल कर रही है इसी तरह गूगल का एंड्रॉयड 14 सबसे ज्यादा टेक्नोलॉजी पर निर्भर है, एंड्रॉयड 14 में हम अपने कोई फेवरेट इमोजी को भी लॉक स्क्रीन पर लगा सकते हैं जो के पुराने एंड्रॉयड में नहीं था, इस नए एंड्रॉयड में आप फ्लैशलाइट को नोटिफिकेशन के लिए उसे कर सकते हैं जब भी आपके फोन में नोटिफिकेशन आएगी आपकी फ़्लैश ऑन हो जाएगी,

Android 14 बोहत सारी Helth Features ले के साथ आया है, जिससे आप आसानी से अपनी हेल्थ को सही रख सकते हैं, एंड्रॉयड 14 में एक और नई फीचर्स है जिससे हम किसी App को फोन के सारे उत्तर की परमिशन ना देकर किसी पार्टिकुलर फोटो सेंड वीडियो की परमिशन दे सकते हैं जो जिस App के लिए अनिवार्य हो, Android 14 में आप Display Font Size को अपने हिसाब से Set कर सकते है, 

क्या हमे Android 14 पे अपना फ़ोन update करना चाहिए ? 

अगर आपके पास कोई ऐसी Device है जो के जो Android 14 को सपोर्ट करती है तो आपको उसे एंड्रॉयड 14 पर जरूर Update करना चाहिए क्योंकि इससे आपका Device की security बढ़ जाएगी और आप नई फीचर्स का अच्छे से Use कर सकेंगे, आने वाले फोन से जो भी लॉन्च होंगे उन सब में हमें एंड्रॉयड 14 देखने को मिलेगा अगर आपके पास अभी कोई ऐसी डिवाइस है जिसमें एंड्रॉयड 14 सपोर्ट करता है आप Android 14 की Features का मजा पहले से ही ले सकते हैं । 

Leave a comment