बिग बॉस ने बताया कि आज इस मोहल्ले में एक भटकती हुई आत्मा आ चुकी है, इस आत्मा को घुंघरू बहुत पसंद है, यह आत्मा घुंघरू की आवाज से लड़कियों को अपनी और बुलाती है, और गाने के जरिए लड़कियों को अपने वश में कर लेती है, Bigg Boss कहते हैं कि हमें तो लगता है खानजादी तों पहले ही वश में हो चुकी है, खानजादी इस बात को मारने से इनकार कर देती है , बिग बॉस कहते हैं कि मोहल्ले की तीन लड़कियां अंकिता, खानजादी और सना पर इस आत्मा की नजर है, इसी आत्मा ने इन्हीं को एक अधिकार भी दे रखा है बाकी बचे हुए सभी सदस्यों के पास चांस है कि वो इस पावर को अपने नाम कर सकते हैं, बिग बॉस कहते हैं कि सना, अंकिता और खानजादी को Makeup का बड़ा शौक है,
टास्क क्या था ?
बिग बॉस ने बताया के आज समय समय पर मोहल्ले में घुंघरू की आवाज आएगी, हर बार घुंघरू की आवाज आने पर कोई एक लड़की इस आत्मा के वश में आ जाएगी, वह लड़की कौन होगी जे सना, अंकिता, खानजादी हमेशा मेकअप करते करते आपस में बातचीत कर फैसला लेती रहेगी, जय हमेशा इनका आखिरी फैसला होगा जीवन की अपनी मनमर्जी पर निर्भर करेगा, जिस लड़की को वह आपसी सहमति से चुनेगी वह लड़की घुंघरू पहन कर तैयार हो जाएगी, गाना प्ले किया जाएगा उसके बाद गाने पर डांस होगा, उसके बाद वह लाल गुलाल लाकर घर के किन्हीं तीन सदस्यों को विशेष अधिकार (Power) की रेस से बाहर कर देगी।
सबसे पहले अंकिता इस टास्क को करती है, वो डांस करने के बाद वो ऐश्वर्या, नील और तीसरा मुनव्वर का लेती है, और वो तीनों को गुलाल लगाकर विशेष पावर की रेस से बाहर करती है।
उसके बाद सना इस टास्क को करती है, वो डांस करने के बाद सना , विक्की, ईशा और अभिषेक को गुलाल लगाकर विशेष पावर की रेस से बाहर कर दिया।
उसके बाद खानजादी इस टास्क को करती है, वो डांस करने के बाद उसने अनुराग, समर्थ और तहलका को विशेषा Power की रेस से बाहर किया।
अंकित,सना और खानजादी एक बार गुलाल लाने के बाद, सेकंड राउंड के लिए ऐप्स में लड़ने लगी, तभी Bigg Boss ने एक फैसला सुना दिया, बिग बॉस भोले के अगर तुम तीनों किसी डिसीजन पर नहीं पहुंच सकते तो, तुम तीनों को मैं अपना फैसला सुना देता हूं, बिग बॉस भोले के अब जो राउंड होगा उसमें तुम तीनों सना, अंकिता और खानजादी एक साथ पहले डांस करेंगे उसके बाद गुलाल लगाकर किसी एक एक सदस्य को विशेषाधिकार की रेस से बाहर करेगी, इस राउंड में सना निवेद को विशेषाधिकार की रेस से बाहर करती है, और अंकिता मनारा को विशेषाधिकार की रेस से बाहर करती है, और खानजादी, अरुण को विशेषाधिकार की रेस से बाहर करती है।
उसके बाद अगले राउंड में खानजादी जिगना जी का विशेषाधिकार की रेस से बाहर करती है, जिसके साथ ही यह टास्क खत्म होता है, और रिंकू विशेषाधिकार को जीत जाती है, इस विशेषाधिकार से नॉमिनेशन से सुरक्षित हो जाती है।
इसके साथ ही दोस्तों आज का एपिसोड खत्म होता है, बाकी हम आने वाले Episode’s मे देखेंगे क्या होता है, किसके किससे दोस्ती होती है और कौन किसका दुश्मन बनता है।