बिग बॉस 17 में सलमान खान ने लगाई खानजादी की क्लास

 

बिग बॉस 17 में सलमान खान ने लगाई खानजादी की क्लास

दिवाली वाले जब वीकेंड का वार होगा तो मनारा और खानजादी आपस में लड़ने लगी, एक दिन पहले खानज़ादी के सामने यह बात आई थी कि मनारा ने उसे कैरक्टरलेस बोला है, इस बात पर खानजादी दीवाली वाले दिन भी लड़ती रही, सभी लोग उसे समझाते रहे की दिवाली वाला दिन है मत लड़ो, लेकिन उसने किसी की नहीं सुनी, तभी जब सलमान खान स्क्रीन के सामने आए तो, वह खानजादी को बहुत बोले, जब खानजादी सलमान खान की बात को भी नहीं समझ पाई तो सलमान खान गुस्से में बोले के तुम मुझे माफ कर दो खानजादी ! तभी सभी घरवाले खानजादी को समझने लगे के सलमान खान की बात तो सुन लो हमारी बात तो तुम सुनती नहीं, उसके बाद बिग बॉस ने सभी घर वालों को उनके घर से आई वीडियो दिखाइए, सभी घरवालों से कोई ना कोई एक्टिविटीज करवा कर घर से आई वीडियो दिखाई, दिवाली के इस शुभ उत्सव पर कैटरीना कैफ ने आकर सभी घर वालों को दिवाली की शुभकामनाएं दी, कैटरीना कैफ और सलमान खान दोनों घर के अंदर गए, और घर वालों के साथ दिवाली सेलिब्रेट की, दिवाली के शुभ उत्सव पर भारतीय और उसका पति भी घर पर गए, सभी ने मिलकर खूब अच्छे से दिवाली का फेस्टिवल मनाया।

बिग बॉस 17 में सलमान खान ने लगाई खानजादी की क्लास

Leave a comment

error: Content is protected !!