बिग बॉस के घर में हुआ नया बवाल, मुनव्वर और मुनारा का हुआ झगड़ा

नील और ऐश्वर्या आपस में ही लड़ पड़े, ऐश्वर्या को पता नहीं क्या हो गया बहुत समय गुस्से में ही रहती है ऐसा ही गुस्सा अबू अपने पति से भी करने लगी है, नील ने आखिर ये तक कह दिया के जब नॉमिनेशन की प्रक्रिया आएगी तो वह उसे Nominate कर दे, ऐश्वर्या तों इस बात पर भी चलाने लगी, ऐश्वर्या कहने वालों की उसने यह बात बोली थी कि टाइम आएगा वह से Nominate करेगा, ऐश्वर्या कहने लगी कि मैं तो गधी हूं ना मैं तो बच्ची हूं ना जो मुझे कोई बात समझ में नहीं आती, जब मुझे जाना होगा मैं घर से चली जाऊंगी मुझे नॉमिनेशन से कोई फर्क नहीं पड़ता, यह बात ऐश्वर्या ने नील को कही।

बिग बॉस के घर में हुआ नया बवाल, मुनव्वर और मुनारा का हुआ झगड़ा

अंकिता ने अभिषेक को कहा तू सुशांत जैसा लगता है

जब अंकिता और अभिषेक गार्डन में बैठे बात कर रहे थे तो अंकित नाम से कंप्लीमेंट के रूप में यह कहा तुम जब शर्टलेस घूमते हो तो सुशांत जैसे लगते हो का फिजिक्स तुम्हारी तरह था फिर अभिषेक जवाब देते हुए बोलता है कि मेरा जर्नी भी सुशांत जैसा ही रहा है अंकिता बोलती है कि वह तुम्हारी तरह गुस्से वाला नहीं था वह तुम्हारे मुकाबले बहुत शांत सुबह का था वह एक बहुत ही मेहनती इंसान था उसके हार्ड वर्क का लेवल सबसे डिफरेंट था।

मुनव्वर और मुनारा का झगड़ा क्यों हुआ ?

अनाराम नंबर को कहती है कि तुम मेरे जैसा रिलेशन किसी और के साथ बना कर दिखाओ मैं तुम्हें एक हफ्ता देता हूं, और बोली के आज मेरे में इतना कॉन्फिडेंस है कि मैं 17 लोगों का खाना बना सकती हूं, और हेल्दी खाना तुम्हारी तरह तल से सड़ा हुआ खाना नहीं, मुनव्वर को जय भी बोला के इस बात को आप डिसाइड नहीं करेंगे के मैं आपसे बात करनी है या नहीं यह सिर्फ मै Decide कर सकती हूं। मनारा ने मुनव्वर से कहा तुम दोनों के साथ बनाकर चलना चाहते हो, तुम मेरे और खानजादी दोनों के साथ रखना चाहते हो, मुनव्वर ने उसकी बात का जवाब देते हुए कहा के अगर ऐसे ही बात होती तो मैं खानजादी को नॉमिनेट ना करता, मनारा ने मुनव्वर से कहा के तुम सबके सामने मुझसे माफी मांगो, मुनव्वर ने कहा के मैं ने तुम्हारा दिल दुखाया है जब घर वालों का, अगर तुम्हारे से कोई गलती होगी तो मैं तुम्हें ऐसे थोड़ी बोलूंगा कि तुम पूरे घर वालों के सामने मुझसे माफी मांगो।

बिग बॉस के घर में हुआ नया बवाल, मुनव्वर और मुनारा का हुआ झगड़ा

ऐश्वर्या ने विक्की से पूछा तुमने मुझे नॉमिनेट क्यों किया

अगर पूरे घर की भी बात होगी तो मैं तुम्हारे लिए सबसे लास्ट नंबर में आऊंगी, विक्की ने बोला ऐसा कुछ नहीं है यह तुम्हारी गलत फेमि है, तुम सिर्फ पिछले हफ्ते को देख रही हो पूरी गेम को नहीं समझ रही।

मुनारा की जिगना जी से लड़ाई हुई

मुनव्वर से लड़ने के बाद जिगना से लड़ने लग गई, जिगना जब उची आवाज में बात करने लगी तो मनारा ने अपनी आवाज उससे भी ऊंची कर ली और बोली के मुझे ऊंची आवाज से बात मत कीजिए, और बोली के मैं आपसे हांजी हांजी कर कर बात करती हूं लेकिन आप मेरी इज्जत नहीं करते, अगर आपके पास कोई रीज़न नहीं था नॉमिनेट करने का तो आपने मुझे क्यों नॉमिनेट किया, आप ने अपनी पर्सनल रंजिश निकालने के लिए मुझे घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट किया है, मनारा जिगना जी से बोली के नहीं गलत हूं, आप ही इंसाफ की देवी है, आप बहुत अच्छा प्ले करती हैं, और जिगना ने जवाब दिया के अच्छा कोई प्ले नहीं कर सकता, और मनारा बोली के जिगना जी अगर आप इतने ही फेयर होते तो होते तो मेरे साथ खानजादी को भी नॉमिनेट करते, आपने सेफ गेम खेलने के लिए नावेद को नॉमिनेट ना करते।

बिग बॉस के घर में हुआ नया बवाल, मुनव्वर और मुनारा का हुआ झगड़ा

विक्की ने अंकिता को क्या समझाया ?

जब विक्की अपना मेकअप कर रहा था तो उसे समय अंकिता ने उस से से ऊंची आवाज में बात कर ली, अंकिता को कहा के तुम मुझसे ऐसे बात नहीं कर सकती, अगर मैं तुमसे तमीज से बात कर रहा हूं तो तुम्हें भी मुझसे तमीज से बात करनी होगी।

Leave a comment

error: Content is protected !!